Friday , April 19 2024

क्‍वारंटाइन सेंटर से भागे तीनों युवक पकड़े गये, सिविल अस्‍पताल में भर्ती

-ठाकुरगंज के संक्रमितों के सम्‍पर्क में आने के कारण किये गये थे क्‍वारंटाइन

प्रतीकात्‍मक फोटो

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। क्‍वारंटाइन सेंटर से फरार होने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है, तथा उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इन युवकों के ठाकुरगंज में कोरोना मरीजों के सम्‍पर्क में आने के चलते क्‍वारंटाइन किया गया था। तीनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने चिनहट थाना अंतर्गत, बीबीडी यूनिवर्सिटी में क्‍वारंटाइन किया था। ये युवक गुरुवार रात जाल काटकर, चादर के सहारे बाहर निकल कर क्‍वारंटाइन सेंटर से फरार हो गये थे। जिन्हें शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ लिया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल ने तीनों युवकों को डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है और सैंपल जांच को भेजे गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीबीडी यूनिवर्सिटी में तीसरी मंजिल पर ठाकुरगंज के तीन युवकों को क्वारंटाइन किया गया था। इन तीनों ने सेंटर की बालकनी में लगे लोहे के जाल को काट दिया और बिस्तर की चादर के सहारे, तीसरी मंजिल से नीचे आ गये और रात को ही सेंटर से फरार हो गये। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। पुलिस ने सकियता दिखायी और शुक्रवार को  तीनों को पकड़ लिया और सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ.डीएस नेगी ने बताया कि कल रिपोर्ट आने के बाद इन तीनों का रखने का निर्णय लिया जायेगा। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है उसे साढ़ामऊ भेजा जायेगा, अन्यथा पुन: क्‍वारंटाइन सेंटर भेज दिया जायेगा।