-एक्स X पर दिवाली के दिन पटाखे से घायल होने के बाद इलाज का अनुभव बताया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X पर अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह का एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सरकारी शिक्षा को बदनाम करने की साजिश की आशंका जताते हुए बहुत ही सटीक उदाहरण दिया है।
04 नवम्बर को X पर डाली गयी अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि लोगों में यह एक दृष्टिकोण विकसित हो चुका है कि सरकारी शिक्षा अच्छी नहीं, पर आज तक मुझे एक भी ऐसा अभिभावक नहीं मिला जो अपने बच्चे को इंटर के बाद निजी कॉलेज में पढ़ाना चाहता हो, सबकी इच्छा है कि मेरा बेटा सरकारी आईआईटी या सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही पढे।
पोस्ट में कहा गया है कि कहीं साजिश के तहत सरकारी शिक्षा को बदनाम करने की कोशिश तो नहीं है, ऐसे कौन लोग हैं उनको पहचानने की जरूरत है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आज भी सरकारी शिक्षा एवम सरकारी व्यवस्था बेहतर और जवाबदेह है। अपने ऊपर बीते एक किस्से का उदाहरण देते हुए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि दिवाली का दिन था, बेटी के बहुत कहने पर मैने भी पटाखे छोड़ने की असफल कोशिश की, परिणाम सामने था, पटाखा मेरे हाथ में ही फूट गया, दीवाली का दिन होने के कारण भीषण दर्द के साथ मैं कई प्राइवेट अस्पतालों में गया, इलाज तो दूर किसी ने भी अपनी दिवाली खराब नहीं करनी चाही।
पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि थक-हार कर दीन दयाल अस्पताल में गया, सारे कर्मचारी उस समय अस्पताल में मौजूद थे, मेरा इलाज हुआ, दर्द से राहत मिली और सब कुछ नि:शुल्क। आगे लिखा है कि सरकार को अपनी चीजों की मजबूत करना है, तभी देश मजबूत होगा। जय हिंद, जय भारत।