-47 लोगों ने किया रक्तदान, 150 मरीजों का हुआ परीक्षण
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार 17 मार्च को माई मंदिरम पीतांबरा पीठ ग्राम धावापुर में एक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 47 लोगों ने रक्तदान किया तथा 150 मरीज के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री महेश गोयल ने बताया कि स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल धर्मार्थ पॉलीक्लिनिक एवं लखनऊ आई केयर के सहयोगी डॉक्टरों द्वारा आयोजित इस शिविर में डायबिटीज, हृदय रोग, महिला रोग, दंत रोग, चर्म रोग बच्चों के रोग और आंखों से संबंधित रोगियों को देखकर उनकी जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों के साथ ही समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे इनमें अध्यक्ष दुर्गेश बंसल, महामंत्री महेश गोयल, संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल श्री माई पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के डॉक्टर प्रवीण त्रिपाठी एवं संयोजक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में यह सामाजिक कार्य किया गया।