-मंत्री पद पर डॉ पुनीत गोयल और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अमित रस्तोगी चुने गये
सेहत टाइम्स
लखनऊ। लम्बे इंतजार और कवायद के बाद संजय गांधी पीजीआई की फैकल्टी फोरम को अंतत: अपना अध्यक्ष मिल ही गया। 25 फरवरी को हुए चुनाव में प्रो अमिताभ आर्या फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष चुने गये हैं। इससे पूर्व पिछले साल और पिछले माह जनवरी में दो बारे हुए अध्यक्ष के चुनाव में दो उम्मीदवारों को बराबर-बराबर मत मिलने के चलते परिणाम टाई हो गया था और अध्यक्ष नहीं चुना जा सका था।
आपको बता दें कि फैकल्टी फोरम का चुनाव पिछले साल जब आयोजित किया गया तो अध्यक्ष पद पर टाई होने के बाद असमंजस की स्थिति फंस गयी कि टाई होने की दशा में क्या किया जाये, क्योंकि उस समय तक फोरम के नियमों में इसका प्रावधान ही नहीं था। नतीजा यह हुआ कि पूरा चुनाव कैंसिल कर दोबारा कराने का निर्णय लिया गया था। यह पुनर्चुनाव पिछले माह जनवरी में हुआ तो एक बार फिर समस्या खड़ी हो गयी, डॉ अमिताभ आर्या और डॉ अवधेश जायसवाल को में भी टाई हो गया, दोनों को बराबर मत मिले। शेष पदों पर जीत-हार तय हो गयी थी, ऐसे में गत दिवस 25 फरवरी को सिर्फ अध्यक्ष पद पर दोनों दावेदारों के बीच पुन: चुनाव कराया गया जिसमें कड़े मुकाबले में डॉ अमिताभ आर्या को विजय प्राप्त हुई।
अन्य पदाधिकारियों में फोरम के सचिव पद पर प्रो पुनीत गोयल को तथा कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अमित रस्तोगी को चुना गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों के छह पदों पर डॉ अमित कुमार केसरी, डॉ अवाले रूपाली, डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ धीरज खेतान, डॉ कुंतल कांति और डॉ रचना अग्रवाल को चुना गया है।