-एसटीएफ को सूचना देकर बुकलेट वापस मंगायी गयीं, की गयी परीक्षा केंद्र ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही
-केजीएमयू प्रशासन ने कहा, परीक्षा के दौरान नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, न ही उस समय मिली गड़बड़ी की कोई सूचना
-केजीएमयू की छवि धूमिल करने के लिए परीक्षा के उपरांत क्वेश्चन बुकलेट को व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित किया गया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा 26 नवंबर को करायी गई नर्सिंग ऑफीसर परीक्षा की क्वेश्चन बुकलेट आगरा में 14 अभ्यर्थी परीक्षा के उपरांत गुपचुप तरीके से अपने साथ ले गए थे, एसटीएफ को सूचना देकर बुकलेट वापस मंगा ली गयी हैं। यह भी पता चला है कि अभ्यर्थी ये बुकलेट परीक्षा समाप्त होने के पश्चात अपने साथ ले गये थे। परीक्षा केंद्र पर हुई इस लापरवाही के लिए परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
यह जानकारी केजीएमयू प्रशासन की ओर में केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने दी है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संदर्भ में पूर्ण स्पष्ट करना है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और न ही परीक्षा के दौरान इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त हुई है। नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा सकुशल निष्पक्ष बिना किसी व्यवधान के संपादित हुई है। यह भी कहा गया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस परीक्षा के संपादित होने के बाद चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा प्रशासन की छवि को धूमिल करने के लिए परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियो द्वारा ले जायी गयी क्वेश्चन बुकलेट को व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित किया गया है।