देशविरोधी नारे और कमेन्ट करने वालों के खिलाफ लगातार हो रही काररवाई

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर हर आम और खास की कड़ी निगाह है। अनेक जगह देश विरोधी कमेन्ट करने वालों के खिलाफ सख्त काररवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोपोर में फेसबुक पर देशविरोधी कमेन्ट करने पर इन्टास फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अपने एक अधिकारी के खिलाफ काररवाई करते हुए उसे निलम्बित करते हुए कम्पनी से बाहर करने के लिए नोटिस जारी किया है।
फार्मास्युटिकल कम्पनी के अहमदाबाद स्थित कार्यालय से आरोन डिवीजन जम्मू कश्मीर के सोपोर हेड क्वार्टर में बिजनेस एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले जैदुल इस्लाम सोफी को सम्बोधित 16 फरवरी को जारी पत्र में कहा गया है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद फेसबुक में उनके द्वारा किये गये देशविरोधी और अपमानजनक कमेन्ट किया गया है। कम्पनी ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अपनी सबूत सहित अपनी सफाई देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। कम्पनी ने यह भी साफ किया है कि सबूत न दिये या सबूतों से कम्पनी संतुष्ट न हुई तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times