निदेशक ने कहा सोमवार को तीमारदारों के खिलाफ दर्ज करायी जायेगी रिपोर्ट
लखनऊ। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में शनिवार रात वार्ड से बाहर किये जाने से नाराज तीमारदार, महिला वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स से भिड़ गये। मामला दोनों तरफ से जोश से भरपूर था, लिहाजा कॉलर पकड़ा-पकड़ी हो गई, पुलिस आ गई, मामला इमरजेंसी में चिकित्सक के सामने पहुंचा। समझा-बुझा कर मामला शांत हो गया, तीमारदारा भर्ती महिला को साथ लेकर चले गये। अस्पताल के निदेशक डॉ.एचएस दानू का कहना है कि अभद्रता करने वाले तीमारदारों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि नई बिल्डिंग़ स्थित पहली मंजिल पर महिला वार्ड में 26 नं. बेड पर भर्ती महिला के कई तीमारदार वार्ड में बेड पर बैठे थे। रात को 10 बजने पर वार्ड में स्टाफ नर्स ने सभी तीमारदारों को बाहर जाने का फरमान सुनाया। फिर भी तीमारदारों के न जाने पर नर्स ने दोबारा, लोगों से बोला, इसी में तीमारदारों और स्टाफ नर्स की बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान ही एक तीमारदार द्वारा मोबाइल से विडियो बनाया जाने लगा, जिस पर नर्स ने कड़ा विरोध जताया और वीडियो डिलीट करने को कहा। तीमारदार नहीं माने, कहासुनी बढ़ गई, एक तीमारदार ने नर्स का कॉलर भी पकड़ लिया। हंगामा बढ़ऩे पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, मामले को ईएमओ डॉ.अनिल कुमार के सामने लाया गया, डॉ. अनिल ने वीडियो डिलीट कराने के साथ ही मामले की विस्तृत जानकारी अस्पताल को देते हुए, दोनो पक्षों को शांत किया। इसके बाद आक्रोशित तीमारदार अपनी नरही निवासी मरीज को बिना डिस्चार्ज कराये साथ लेकर चले गये। अस्पताल के निदेशक डॉ.दानू का कहना है कि स्टाफ नर्स का वीडियो बनाना और अभद्रता करना निदंनीय है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times