बेहिसाब नकद रसीदें, बेहिसाब इन्वेस्टमेंट और खातों में हेरफेर के आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कई चिकित्सकों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामारी की है। इन चिकित्सकों पर बेहिसाब नकद रसीदें, बेहिसाब इन्वेस्टमेंट और खातों में हेरफेर के आरोप हैं।
भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कई टीमों ने गुरुवार सुबह चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक व़ लखनऊ में सिप्स हॉस्पिटल और कानपुर के एसपीएम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के डॉ महेश चन्द्र शर्मा, चरक हॉस्पिटल के डॉ रतन कुमार सिंह, मुरादाबाद के जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब के डॉ प्रेम कुमार खन्ना, मेरठ के न्यूरोफिजीशियन डॉ भूपेन्द्र चौधरी, नोएडा के नियो हॉस्पिटल के डॉ गुलाब गुप्ता तथा पिलखुआ, हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ अंकित शर्मा के ठिकानों पर छापामारी की है। छापामारी में क्या हासिल हुआ है, इसके बारे में अभी विवरण की प्रतीक्षा है।