
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कुर्सी रोड से तीन किलोमीटर दूर कुकरैल जंगल से लगे आस्था ओल्ड एज होम एंड रिसॉर्ट में क्रिसमस डे पर बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक के संगम का नजारा दिखा। ज्ञात हो खास त्यौहारों और दूसरे मौकों पर आस्था ओल्ड एज होम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस बारे में ओल्ड एज होम के संस्थापक डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि दरअसल हमें बुजुर्गों को यह सोचने का मौका नहीं देना चाहिये कि बुढ़ापे में आकर उनकी किसी को आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को जीवन की मुख्य धारा में रखना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
देखिये वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times