-टीबी उन्मूलन के लिए निक्षय मित्र बनकर दे रहे हैं अपना योगदान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने अपने अभियान “टीबी मुक्त लखनऊ” के तहत 30 जुलाई को संयुक्त चिकित्सालय, कैंट में इलाज करा रहे टीबी से ग्रसित गोद लिये गये 28 गरीब मरीज़ों को पुनः पोषक आहार पोटली वितरित की। पोटली में मखाना, दलिया, सोयाबीन, गुड, चना, मूँगफल, सत्तू इत्यादि हाई रिच प्रोटीन युक्त सामग्री शामिल रहती है।

यह जानकारी देते हुए प्रदीप गंगवार ने बताया कि प्रोटीन युक्त सामग्री के साथ साथ मानसिक मज़बूती प्रदान करने के लिए मरीजों का मोटिवेशन भी हम लोग कर रहे हैं, जिससे मरीज़ की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति दोनों में बराबर सहयोग प्रदान हो सके। मरीजों को प्रदीप अपनी टीबी से मुक्त होने की कहानी सुनाकर उनके अंदर आत्मविश्वार भरते हैं।
पोषक पोटली बाँटनें में अमित सिंह, विष्णु यादव ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर अस्पताल के डॉ एस के जोशी, अमित सिंह, विष्णु यादव, सुरेश सिंह, अजीत भारती, राजेश शर्मा एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे। प्रदीप ने बताया कि अब तक 130 टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है एवं प्रत्येक माह उन्हें पोषक पोटली प्रदान की जाती है।

