Sunday , May 18 2025

मरीजों-तीमारदारों को दिखाया कैसे मच्छर का लार्वा खाती हैं गम्बूजिया मछलियां

-लोकबंधु चिकित्सालय में विशेष कैम्प लगाकर मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। लोकबन्धु चिकित्सालय में 16 मई को कैम्प लगाकर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोकबन्धु चिकित्सालय की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डेंगू उ0प्र0 डा0 विकास सिंघल, एवं एफ0एच0आई0 एवं पाथ की टीम ने चिकित्सालय में आये हुए रोगियों एवं तीमारदारों के बीच में डेंगू की रोकथाम के उपाय एवं बचाव पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन के लिए संचालित एम्बेड परियोजना टीम के सदस्य अपने साथ लार्वा भक्षी मछली गम्बूजिया एवं मच्छरों के लार्वा को लाये थे जो डेंगू कैम्प के माध्यम से मरीज तीमारदार एवं आम जनमानस को इस मछली के विषय में बताते हुए दिखाये गये।

डा0 संगीता गुप्ता ने बताया कि यह मछली डेंगू मच्छर के लार्वा को अपने भोजन के रूप में उपयोग में लेती है जिससे डेंगू के मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करती है। यह मछली बहुत छोटी होती है, लेकिन सक्रिय और तेज होती है।

डा0 अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अपने धरों के आस-पास अनावश्यक पानी का जमाव-टंकी ड्र्म कूलर आदि में नहीं होने देना है एवं स्वच्छता पर विशेष घ्यान रखना है तथा डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, क्रीम, अगरबत्ती, क्वाइल आदि का उपयोग किया जाना है। डा0 विकास सिंघल संयुक्त निदेशक-डेंगू उ0प्र0 ने बताया कि डेगू को फैलने से रोका जा सकता है इनसे बचाव ही उपाय है।

क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी फैमिली हेल्थ इण्डिया, एम्बेड ने कहा कि मच्छर डेंगू फैलाने के लिए तैयार है, लेकिन क्या हम उनसे बचने के लिए तैयार है विषयक बचने के उपाय पर विस्तार से चर्चा किया उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर दिन में काटते हैं। डेंगू से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का प्रण लें।

इस अवसर पर डा. शोएब, डा0 अमृत शुक्ला, डा0 शिवानी, ए0पी0सिंह चीफ फार्मासिस्ट, जी0के यादव, बी0पी0सिंह, वैभव, राहुल, सोनी, शालिनी, शशी मिश्रा, रीता सिंह, सुनीता, विशाल, शोभित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.