-बाघिन की रहस्यमयी मौत के बाद करायी गयी जांच में हुई H5 वायरस से मौत होने की पुष्टि
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलायी उच्चस्तरीय बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खाँ प्राणी उद्यान में एक बाघिन की बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लुएंजा (H5 वायरस) से मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों और वेटलैंड क्षेत्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके बाद ही संक्रमण की आशंका को देखते हुए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को सात दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। यानी अब चिड़ियाघर 14 मई से 20 मई 2025 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सभी जानवरों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा का कहना है कि इस दौरान किसी भी जानवर में अगर वायरस जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तत्काल इलाज की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य टीमों को सतर्क कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने सभी प्राणी उद्यानों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन के निर्देश दिये हैं। किसी भी तरह संक्रमण फैलने से रोके जाने के सभी इंतजाम दुरुस्त रखें। सभी जानवरों की नियमित जांच के साथ ही विशेष रूप से उनके भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे किसी भी संक्रमित वस्तु के ज़रिये वायरस का प्रसार रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने निर्देशों में कहा है कि वन विभाग के सभी कर्मचारियों को पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करायी जाये। साथ ही उन्हें एवियन इन्फ्लुएंजा से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी जाए ताकि वे सावधानीपूर्वक कार्य कर सकें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times