Monday , May 12 2025

फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनायी, नर्सों की लम्बित मांगें सरकार को याद दिलायीं

-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की बलरामपुर अस्पताल शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस (12 मई) की पूर्व संध्या पर आयोजित किया कार्यक्रम

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने सरकार से नर्सेस के लिए गृह जनपद में तैनाती, केन्द्र की भांति पदनाम, पदों का पुनर्गठन एवं नियुक्ति, दो वर्षों से लम्बित एसीपी को लगाने सहित कई अन्य मांगें की हैं। इन मांगों को अशोक कुमार ने आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता, दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में रखीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ की शाखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर नीलम गुप्ता सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं सहायक सहयोगियों के साथ माल्यार्पण एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। इस मौके पर सेवानिवृत्त नर्सिग संवर्ग के अधिकारियों द्वारा उनके योगदान पर उनको सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नर्सिंग छात्राओं/छात्रों ने कई गीत और नृत्य प्रस्तुत किए और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही नर्सेस ने कैंडल जलाकर नर्सिंग के क्षेत्र में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

अपने सम्बोधन में महामंत्री अशोक कुमार ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी नर्सें अपनी सेवाओं को पूर्ण निष्ठा के साथ दे रही हैं, ऐसे में आवश्यक है कि इन नर्सों के साथ भी इंसाफ हो, इन्हें इनका अधिकार देने में सरकार भी पीछे न रहे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इन मांगों को पूरा करने की राह देख रहे हमारे संवर्ग को उनका वाजिब हक मिलना ही चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि 1. नर्सों को उनके गृह जनपद में तैनाती दी जाये, ⁠2-उनके पद नाम केन्द्र की भांति किये जायें ⁠3-केंद्र एवं एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल इंस्टीट्यूट, आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई की भांति भत्ते प्रदान किये जाएं।

इसके अतिरिक्त ⁠4-अन्य प्रदेशों की भांति नर्सिंग कौंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रार के पद पर नर्सिंग संवर्ग से नियुक्ति की जाये 5-⁠नर्सिंग संवर्ग के पदों का पुनर्गठन एवं नियुक्ति की जाए 6-महानिदेशालय में नर्सिंग संवर्ग के काफ़ी समय से रिक्त चल रहे 4 पदों को पदोन्नति कर भरा जाए 7-एसीपी लगभग दो वर्षों से नहीं लगाई गई है, उसे तत्काल लगाया जाए, 8-राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नर्सिंग संवर्ग को 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाए, 9-समस्त चिकित्सालयों में क्रैच (पालना घर) की व्यवस्था हो, 10-एमएससी नर्सिंग के लिए बीएससी [पो०बेसिक०] नर्सिंग की भांति वेतन सहित अवकाश प्रदान किया जाए। इसी प्रकार 11-नर्सिंग संवर्ग में निजीकरण बन्द हो, जो कर रहे हैं उन्हें स्थायी नौकरी में प्राथमिकता दी जाए एवं 12-नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग संवर्ग को न हटाया जाये पूर्व की भांति कार्य करने दिया जाए।

कार्यक्रम में जिन सेवानिवृत्त नर्सों को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया उनमें विमला दास, सुमन वर्मा, बीना सिंह, कबूतरा, धन्नो रानी, मैडम एरियल, आई वी लारेंस व अन्य शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन अमिता रौस ने किया, गितांशु वर्मा एवं स्मिता मौर्य ने सभी के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए। अन्त में आईनिस चार्ल्स द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर सभी नर्सिग अधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी ने एक साथ मिलकर केक काटा और आयोजित भोज का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.