-छोटी मगर काम की सुविधाओं को मरीजों के हितार्थ शुरू किया गया : डॉ वीके शर्मा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, सीतापुर रोड, लखनऊ में 26 अप्रैल से मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी ब्लॉक में फ्री wifi और यूपीआई से भुगतान के लिए स्कैन एंड पे की सुविधा की शुरुआत हो गई है।
यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा ने बताया कि देखने में ये सुविधाएं भले ही छोटी महसूस हों लेकिन यह है बहुत महत्वपूर्ण। क्योंकि अक्सर ऐसी स्थतियां आ जाती हैं कि एक रुपये का परचा बनवाना हो अथवा किसी भी आवश्यक भुगतान के लिए खुदरा धनराशि एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है, जो कि अनावश्यक तकरार की वजह तक बन जाती हैं, साथ ही समय की बर्बादी भी होती है, इन्हीं बातों के मद्देनजर अस्पताल द्वारा ये सुविधाएं देना शुरू किया गया है, जिससे मरीजों को पंजीकरण काउंटर पर असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि स्कैन एंड पे की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ शुरू की गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times