-लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में हुए अग्निकांड पर प्रमुख सचिव ने जांच समिति से 15 दिनों में मांगा जवाब

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार 14 अप्रैल को रात्रि में लगी भीषण आग की जांच के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पांच सदस्य कमेटी गठित की है कमेटी को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है घटना की जांच के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं होंगे जबकि निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा, महानिदेशक अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी सदस्य और अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं सदस्य सचिव होंगे।
आदेशों में कहा गया है की घटना की जांच में तीन बिंदु शामिल किए जाएंगे जिसमें पहला है आग लगने का प्राथमिक कारण क्या था, दूसरा है क्या किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई हो तो उसकी पहचान करना और तीसरा बिंदु भविष्य में इस प्रकार की घटना घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाये जाने चाहिये के बारे में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करना है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times