-अध्यक्ष वीपी सिंह ने दोबारा पत्र भेजा, 2025 के अंत तक पूरा होना है कार्य
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने प्रधानमंत्री को दोबारा पत्र भेजकर मांग की है कि 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति तत्काल करें, जिससे कि वेतन आयोग 2025 के अन्त तक अपनी संस्तुतियां शासन को भेज दे तो भारत सरकार 01 जनवरी 2026 से लागू कर दे।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को दोबारा पत्र भेजकर आग्रह किया है कि 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष का चयन न होने से वेतन आयोग के कार्य में विलम्ब हो रहा है। संस्तुतियां 01 जनवरी 2026 से लागू होनी हैं।


कर्मचारियों को आशंका हो रही है कि सरकार 01 जनवरी 2026 से लागू करने में टालमटोल कर रही है जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है। श्री मिश्र ने केन्द्रीय वित्तमंत्री से भी सहयोग की अपेक्षा की है। श्री मिश्र ने बताया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से भेंट करने का प्रयास करेंगे।
