Tuesday , April 8 2025

जर्मनी में सम्मानित होने के लिए डॉ पीके शुक्ला रवाना

-डॉ हैनीमैन की जयंती पर आयोजित की जा रही वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-3

सेहत टाइम्स

लखनऊ। होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती (10 अप्रैल) के मौके पर जर्मनी में डॉ हैनीमैन के शहर में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-3 का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भारत के कई ख्यातिलब्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित किये जाने वाले चिकित्सकों में होम्योपैथी को तीन चौथाई समय यानी 18-18 घंटे समर्पित करने वाले लखनऊ के इंदिरा नगर में मारुति होम्यो क्लीनिक के संस्थापक ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ पीके शुक्ला भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि साढ़े तीन दशक पूर्व एक छोटे से गैराज में क्लीनिक शुरू करते हुए अपने हाथ से ही दवा भी बनाकर देने वाले डॉ शुक्ला आज एक भव्य और आवश्यक सुविधाओं से युक्त क्लीनिक चला रहे हैं। खास बात है कि मरीज के साथ डॉ शुक्ला की बातचीत का ढंग कुछ ऐसा है कि मुरझाये चेहरे पर भी हंसी आ जाती है, जो मरीज के स्वस्थ होने में अहम भूमिका अदा करता है। डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी सीजनल बीमारियों का जब हमला होता है तो रात के दो-दो बजे तक डॉ शुक्ला अपने क्लीनिक में मरीज देख रहे होते हैं। डॉ शुक्ला इस समिट में भाग लेने के लिए रवाना हो गये हैं। रवाना होते समय डॉ शुक्ला ने कहा कि अवॉर्ड तो बहुत मिले हैं लेकिन होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन के शहर में सम्मानित किये जाने की कल्पना मात्र से रोमांचित हूं।

वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-3 के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने बताया कि कम्पनी द्वारा होम्योपैथिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को डॉ हैनीमैन के शहर में आयोजित इस समिट-3 में सम्मानित करने को लेकर कम्पनी गौरव का अनुभव कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन बुर्ज अल अरब में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.