-लखनऊ से लेकर झांसी तक 17 जनपदों में स्थित आईएमए की शाखाओं की मिली जिम्मेदारी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ पीके अग्रवाल ने लखनऊ आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में यूपी मेडिकल काउंसिल के सदस्य डॉ पीके गुप्ता को आईएमए यूपी स्टेट के जोन 3 के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है।
यह जानकारी गाजियाबाद स्थित आईएमए यूपी स्टेट के मानद राज्य सचिव डॉ आशीष अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि जोन 3 लखनऊ से झांसी तक उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को कवर करता है। इनमें लखनऊ, सीतापुर, औरैया, कानपुर, इटावा, बांदा, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, झांसी, कर्वी (चित्रकूट), लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मैनपुरी, मऊनाथ भंजन, उरई और उन्नाव शामिल हैं।
आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने डॉ पीके गुप्ता को यूपी आईएमए स्टेट में नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
One comment
Pingback: डॉ. पीके गुप्ता आईएमए यूपी स्टेट जोन-3 के संयुक्त सचिव नियुक्त – KGMU PATHOLOGY DEPARTMENT WELFARE SOCIETY