-राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विनियम 2023 के अनुसार गठित की गयी है समिति

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ के निदेशक प्रो आर के धीमन को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (चिकित्सा योग्यता का विनियमन) विनियम 2023 के अनुसार नवीन पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता के लिए गठित समिति के सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया गया है।
इस आशय की जानकारी एसजीपीजीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि समिति के सदस्यों की सूची में 1. डॉ. शिव कुमार सरीन, चांसलर, आईएलबीएस, दिल्ली, 2. प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई, लखनऊ 3. डॉ. विजयेंद्र कुमार, एचओडी, पीडियाट्रिक सर्जरी, आईजीआईएमएस, पटना 4. डॉ. के. सेंथिल, प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन, सरकारी मेडिकल कॉलेज, मदुरई 5. डॉ. मोहम्मद कुन्नुमल, वीसी, केरल यूनिवर्सिटी और 6. डॉ. कैलाश एस शर्मा, निदेशक (शैक्षणिक), टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई शामिल हैं।
बताया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा बोर्ड ने उन मेडिकल संस्थानों, जो स्नातक और स्नातकोत्तर या सुपर स्पेशलिटी मेडिकल योग्यता प्रदान कर रहे हैं से नई पी जी मेडिकल योग्यताएं, जो पहले से ही सूची में शामिल नहीं हैं, को शामिल करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times