-समर विहार कॉलोनी में बने 1 किमी. मुख्य मार्ग का किया उद्घाटन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आलमबाग स्थित आदर्श कॉलोनी के रूप में पहचानी जाने वाली समर विहार कॉलोनी में 1 किमी. मुख्य मार्ग का शुभारंभ करने पहुंचे उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ की गलियों को दिल्ली की सड़कों से बेहतर बताया।
रविवार को समर विहार कॉलोनी में जोरदार स्वागत के बीच दिल्ली की जीत से उत्साहित ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक तरफ भारत की राजधानी दिल्ली तो दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यदि हम तुलना करें तो लखनऊ की गलियां दिल्ली की सड़कों से कहीं ज्यादा साफ-सुथरी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जहां दिल्ली की बजबजाती नालियां देखने को मिलीं तो वहीं सड़कों पर गंदगी का अंबार नज़र आया। शुद्ध पेय जल के नाम पर आम आदमी पार्टी की सरकार अब तक दिल्ली के लोगों को ठगने का काम कर रही थी। दिल्ली में 30 प्रतिशत से अधिक आबादी यूपी की है। हमने इनसे मिलकर इनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही जिसका परिणाम है कि आज दिल्ली में 26 वर्षों बाद कमल खिला।



उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि समर विहार तथा आसपास के क्षेत्रों को शुद्ध पेय जल की सुविधा मिले इसके लिए डीप बोरिंग ट्यूब वेल स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य दो से तीन दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के सभी पार्षदीय क्षेत्रों में रामजीलाल वार्ड सबसे अधिक प्रगतिशील वार्ड में से एक है। उन्होंने पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि समर विहार कॉलोनी मेरे विधानसभा क्षेत्र में आती है जहां आज 34.50 लाख की लागत से 1 किमी. मुख्यमार्ग का शुभारंभ मेरे द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने गरीबों में कंबल वितरण का कार्य भी किया। पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा ने बताया कि 1 किमी. लंबी इस सड़क के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का विशेष खयाल रखा जाएगा। इस अवसर पर समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केएस एबट ने उप मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा, पार्षद संध्या मिश्रा, सचिन वैश्य, डा. पुष्पा श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।
