-आस्था ओल्ड एज होम में हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में कार्यक्रमों की धूम रही। भारतीय संविधान लागू करने की शुरुआत करने के इस दिवस पर आज 26 जनवरी को संविधान निर्माताओं और आजादी के लिए संघर्ष करने वाले, अपनी जान का सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्पूर्ण देश ने याद किया। नयी दिल्ली में राजपथ से लेकर, विभिन्न संस्थानों, कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज, मोहल्लों तक में तिरंगा फहराया गया।


इसी क्रम में यहां कुकरैल, मोहम्मदपुर मजरा में बुजुर्गों के लिए संचालित किये जा रहे आस्था ओल्ड एज होम में भी झंडारोहण के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस ओल्ड एज होम में विभिन्न परिस्थितियोंवश अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों के बीच पहुंचकर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ला, उनकी पत्नी डॉ मंजू शुक्ला ने झंडारोहण किया। इस मौके पर रिटायर्ड चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, अधिवक्ता महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पत्रकार धर्मेन्द्र सक्सेना भी उपस्थित रहे। झंडारोहण-राष्ट्रगान के पश्चात वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस का इतिहास बताते हुए संविधान बनाये जाने और इसे लागू करने के बारे में अपने विचार प्रकट किये। वक्ताओं ने आजादी के लिए किये गये संघर्ष को याद करते हुए अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के निर्वहन भी चर्चा की।
इस अवसर पर यहां रह रहे अनेक बुजुर्गों तथा ओल्ड एज होम के स्टाफ ने कविताएं, गीत सुनाने के साथ ही कई नृत्य भी प्रस्तुत किये। देशभक्ति के प्रति इन बुजुर्गों का हौसला देखनेलायक था। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित किये जाने के साथ सूक्ष्म जलपान कराया गया। इसके पश्चात नजदीक स्थित सच्चिदानंद आश्रम परिसर में डॉ शुक्ला दम्पति ने वहां लगे झूलों का आनंद लेने आये क्षेत्रीय बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस का आनंद लिया।
