Wednesday , February 5 2025

नव वर्ष चेतना समिति का आह्वान, 42 लोगों ने किया रक्तदान, 15 को करना पड़ा मना

-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

सेहत टाइम्स

लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर आज 23 जनवरी को नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती नगर में विपुल खण्ड स्थित आईएमआरटी कॉलेज परिसर में आयोजित इस शिविर की शुरुआत प्रात:10 बजे हुई। शिविर में करीब 57 लोग रक्तदान के लिए पहुंचे लेकिन उनमें 15 लोगों से रक्त लेने से इनकार कर दिया गया क्योंकि वे रक्त देने लायक नहीं थे, इस प्रकार 42 यूनिट रक्तदान हुआ। परिसर में मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी रानी के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी।

167वीं बार किया रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में संजय गांधी पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सीनियर टेक्निकल ऑफीसर ध्रुव कुमार सिंह भी शामिल रहे, उन्होंने अपने जीवन में आज 167वीं बार रक्तदान किया है। डीके सिंह ने यहां के विद्यार्थी व अन्य लोगों के लिए प्रेरक का कार्य किया। रक्तदान करने वालों में शोभित अग्रवाल, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अंजली गुप्ता, एसके त्रिपाठी भी शामिल रहे। इस मौके पर ध्रुव कुमार सिंह के साथ डॉ. पल्लवी रानी व टीम को सम्मानित भी किया गया।

यह जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेवा भाव के दृष्टिकोण से रक्तदान शिविर का आयोजन नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को विस्तार देने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से वार्ता की गयी परिणामस्वरूप नव वर्ष चेतना समिति के अतिरिक्त सात और संस्थाओं आईएमआरटी गोमती नगर, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट, गीता परिवार, मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्याम परिवार, आरोग्य भारती और रोटरी क्लब इलीट का सहयोग प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व नव वर्ष चेतना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, सचिव डॉ. सुनील अग्रवाल, संगठन सचिव भुवनेश्वर सिंह, डॉ रंजना द्विवेदी, रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ इलीट के संस्थापक रो.अजय सक्सेना, प्रेसीडेंट रो. अनुराग अग्रवाल, सचिव रो पंकज अग्रवाल, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट के संस्थापक शोभित अग्रवाल, राधेश्याम सचदेवा, रघुराज, सुमित तिवारी, एसके त्रिपाठी अनेक गणमान्य लोगों ने सक्रियता से हिस्सा लिया। शिविर में यहां गोमती नगर विपुल खंड के निवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिविर लगाने की सराहना की और कहा कि ऐसा कार्य आगे भी जारी रहना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.