-इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को भेजा था ज्ञापन, कैबिनेट सेक्रेटरी से मुलाकात कर किया था अनुरोध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रधानमंत्री द्वारा कैबिनेट में आठवें वेतन आयोग की घोषणा करने का इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने स्वागत किया है। इप्सेफ ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर तथा कैबिनेट सचिव से भेंट करके आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की थी।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा महासचिव प्रेमचंद एवं उप महासचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की थी कि आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन करें। इस संबंध में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार को भी ज्ञापन दिया था। इसके अतिरिक्त गत माह कैबिनेट सचिव भारत सरकार से भेंट करके उनसे आग्रह किया था कि वर्ष 2024 में आठवीं वेतन आयोग का गठन हो जाना चाहिए था तभी 2026 से लागू हो पाएगा।
इप्सेफ ने इस घोषणा के लिए भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने पर भी जल्द ही निर्णय कर दिया जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times