-स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
-शृंगार नगर गुरुद्वारा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान मे हुआ आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंधेरे से प्रकाश की ओर अग्रसर करने वाले पावन पर्व मकर संक्रांति के सुअवसर पर कैंसर फ्री इंडिया जन जागरूकता अभियान को निरंतर चला रही सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के आलमबाग, शृंगार नगर स्थित गुरुद्वारे में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष टोनीजी के द्वारा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के मिशन कैंसर फ्री इंडिया जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया एवं कैंसर को उसके प्रथम चरण में पहचान व उसके संकेत पर डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शैली महाजन ने लोगों को जागरूक किया इसके साथ ही वरिष्ट चिकित्सक डॉ मयंक मोहन और डॉ रश्मि ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका नीलू सुमिदा त्रिवेदी ने गुरुद्वारा अध्यक्ष टोनीजी को शॉल पहनकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रियंका मौजूद रहीं। इस अवसर पर कैंसर पीड़ित परिवार को संस्था की तरफ़ से दो माह का राशन वा अन्य घरेलू चीजें उपलब्ध करायी गईं इसके साथ ही संस्था ने सर्दी से बचाव के लिए तमाम जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किये। कार्यक्रम में संस्था की तरफ से रचना चतुर्वेदी, रवि कुमार, पुष्पा सिंह, श्रुति अवस्थी, सुधा शुक्ला, पुनीता भटनागर, दुर्गेश पाण्डेय, नरेश कुमार चौधरी, डॉ अशोक आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संस्था की संस्थापक को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए शॉल पहनकर सम्मानित किया गया।