Friday , January 10 2025

उत्तर प्रदेश की टीम ने जीती 10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डान्स चैपियनशिप

-शिरडी में आयोेजित प्रतियोगिता में अव्वल रही यूपी की टीम में सर्वाधिक खिलाड़ी लखनऊ जनपद के

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीम ने शिरडी (महाराष्ट्र) में गत 4 व 5 जनवरी तक आयोजित 10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डान्स चैपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीत ली, टीम में सर्वाधिक खिलाड़ी लखनऊ जनपद के हैं।

डान्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष सदन यादव ने बताया कि लखनऊ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते।

डान्स स्पॉट एसोसिएशन लखनऊ के सीईओ केबी पंत द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है किइस प्रतियोगिता में लखनऊ की तनिष्क बंसल को सर्वाधिक 96 अंक प्राप्त हुये। वैष्णवी पाण्डेय को ओपेन बैटल डान्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा सुरताल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही फ्रीस्टाइल (अंडर-14) में अदिति आनन्द ने स्वर्ण पदक जीता। कृतिका कथक कलांगन से प्रशिक्षित शाम्भवी अग्रवाल, गौरवी बंसल, योग्या वर्मा, स्नेहा बंसल ने कुल 4 स्वर्ण पदक जीते तथा लखनऊ डान्स सेंटर से प्रशिक्षण कर रहे शिवा, वर्षा, दीपांक्षी, आर्ना जैन, रिधिमा जैन और इनके प्रशिक्षक मनीष त्रिपाठी व साहिल खान ने 6 स्वर्ण 3 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त कर लखनऊ जिले व उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया।

पदक विजेताओं की सूची
स्वर्ण पदक – मनीष त्रिपाठी, साहिल खान, अदिति आनंद, वर्षा मिश्रा, दीपांशी, भृगुदीप, रिया मौर्या, योग्या वर्मा, शांभवी अग्रवाल, श्रिया बंसल, अविका अग्रवाल, गौरवी बंसल, मिहिर राज गुप्ता, शिक्षा अग्रवाल, नैमिष गुप्ता, शिव वर्मा, शिवान्या श्रीवास्तव, रिद्धिमा जैन, आन्या जैन, तनिष्क बंसल, अक्ष सविता, आशिका अवस्थी, अवजीत वैश, उदिशा,

रजत पदक – साहिल, वर्षा, दीपांशी, शिक्षा अग्रवाल, वैष्णवी पाण्डेय
कांस्य पदक – रिया मौर्या, शिवा वर्मा व एकांश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.