-मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर आज 20 दिसम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ कार्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन अजय कुमार पाण्डेय जिला संयोजक डीपीए लखनऊ की अध्यक्षता में किया गया।
प्रवक्ता डी पी ए एसएम त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित उत्तर प्रदेश फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की 24 सूत्रीय मांग पत्र और ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के माध्यम से दिया गया।
धरने में चीफ फार्मेसिस्ट मनमोहन मिश्रा, ए पी सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, आर एन द्विवेदी, सुशील त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी, उमेश सतवली, जितेंद्र पटेल, बौद्ध जी, विवेक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अखिल सिंह, शिरीष मिश्रा, अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times