-उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तबादला सूची

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवपदोन्नत निदेशक ग्रेड के चिकित्सा अधिकारियों को नई तैनाती दी की गई है। 9 नवंबर 2024 को जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार वर्तमान में अपर निदेशक प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय डॉ रेखा रानी को नियोजन एवं बजट का निदेशक बनाया गया है, वहीं बलरामपुर अस्पताल में मुख्य परामर्शदाता डॉ सरोज कुमार को निदेशक संक्रामक रोग तैनात किया गया है।
इसी प्रकार मुख्यालय पर अपर निदेशक डॉ रंजना खरे को निदेशक पैरामेडिकल पद पर, अपर निदेशक सीएचसी डॉ कल्पना चंदेल को निदेशक सीएचसी, प्रमुख अधीक्षक एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा डॉ संगीता गुप्ता को निदेशक परिवार कल्याण, मुख्य परामर्शदाता यूएचएम जिला चिकित्सालय कानपुर डॉ शुभा मिश्रा को निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा प्रमुख अधीक्षक एएचएम जिला महिला चिकित्सालय कानपुर डॉ सीमा श्रीवास्तव को निदेशक नर्सिंग पद पर तैनात किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times