-संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने जताया आभार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को भी अब म्युचुअल ट्रांसफर यानी आपसी सहमति से एक-दूसरे के स्थान पर तबादला किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में मिशन निदेशक द्वारा 15 अक्टूबर, 2024 को सभी जिलों को पत्र भेजा गया है।
पत्र में लिखा गया है कि यह व्यवस्था मौजूदा सत्र 2024-25 के लिए ही मान्य है, इसके साथ ही यह सिर्फ संविदाकर्मियों पर ही लागू होगी। पत्र में लिखा गया है कि इस प्रकार के ट्रांसफर के इच्छुक संविदाकर्मियों को अपना आवेदन 5 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन देना होगा। इसके अलावा भी कई प्रकार के निर्देश पत्र में दिये गये हैं।
इस बारे में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि 31 अगस्त को संगठन एवं मिशन निदेशक के बीच बनी सहमति के क्रम में स्थानांतरण खोले जाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है जिसमें समस्त संविदा कर्मचारी आपस में म्यूचुअल स्थानांतरण का लाभ पा सकते हैं। उन्होंने संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री और मिशन निदेशक का आभार जताया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times