-केजीएमयू में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जारी किया ऑफिस ऑर्डर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अपेक्षाकृत कम गंभीर मरीजों की परेशानियां कम होती नहीें दीख रही हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ दरिंदगी के साथ किये गये रेप और हत्या के मामले के बाद रेजीडेंट डॉक्टरों द्वारा इस अमानवीय घटना के विरोध और अपने सुरक्षित माहौल में कार्य करने की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर जारी कार्यबहिष्कार फिलहाल समाप्त होता नहीं नजर आ रहा है। इस बारे में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके ओझा ने ऑफिस ऑर्डर जारी करके मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को व्यवस्था बनाये रखने को कहा है।
जारी ऑर्डर में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में 17 अगस्त से ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और अकेडमिक गतिविधियां बंद कर दी गयी हैं। सिर्फ इमरजेंसी, भर्ती मरीजों, क्रिटिकल मरीजों की देखभाल की जा रही है। ऐसे में सभी विभागों और इकाइयों के हेड से अपेक्षा की गयी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्था सुचारु चलाने के लिए आवश्यक कदम उठायें। किसी भी दशा में इमरजेंसी, क्रिटिकल केयर सेवाएं प्रभावित न हों।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times