-जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्थानांतरण एवं वेतन विसंगति को लेकर आज 3 जुलाई को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों में संघ की जिला इकाइयों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपे गए। इसी क्रम में लखनऊ में भी संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ लखनऊ इकाई द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर स्थानांतरण एवं वेतन विसंगति पर ज्ञापन सौंपा गया।
लखनऊ इकाई के जिला महामंत्री संजय वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्य रूप से सभी संविदा कार्मिक को गृह जनपद में तैनाती तथा संविदा कार्मिक के लिए 2016 से आवंटित बजट का उपयोग कर मध्य प्रदेश की भांति नियमित कार्मिकों के प्रारंभिक वेतन के समान वेतन निर्धारित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रदेश सचिव प्रवीण यादव, प्रदेश सचिव विजय वर्मा एवं पुष्पेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।