-बोरा इंस्टीट्यूट के नर्सिग छात्रों को मिला टैबलेट, खिले चेहरे
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिजिटल सशक्तिकरण के महत्व को ध्यान में रखते हुए सरकार यूजी और पीजी डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल और नर्सिंग शिक्षा के छात्रों को टैबलेट वितरित कर रही है। सोमवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में विधायक डा. नीरज बोरा ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पैरामेडिकल और नर्सिंग शिक्षा के छात्रों में टैबलेट वितरित किया।
समारोह के दौरान डा. बोरा ने लाभार्थियों से देश के विकास के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित एक ट्रिलियन यूपी अर्थव्यवस्था लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। हमारे युवा डिजीशक्ति सम्पन्न होकर भारत की मजबूती में योगदान देने को तैयार हो रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक बीआईएएचएस बिन्दू बोरा, डा. आकांक्षा गुप्ता, तनुश्री बनर्जी, रवीन्द्र गुप्ता, अमर सक्सेना समेत सभी संकाय सदस्य, पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्र उपस्थित रहे।