-आईएडीवीएल यूपी-यूके डर्मा सेवा अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। पिछले लगभग 32 वर्षों से कुष्ठ पीडि़तों की मुफ्त लगातार सेवा करने वाले ‘लेप्रोसी मैन’ के नाम से चर्चित हो रहे त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार को मिले पुरस्कारों की माला में एक और मोती पिरोया गया है। उन्हें Indian Association of Dermatologists, Venereologists and Leprologists (IADVL) की यूपी-यूके शाखा ने आईएडीवीएल यूपी-यूके डर्मा सेवा अवॉर्ड (IADVL UP-UK Derma Sewa Award) से सम्मानित किया है।
डॉ विवेक कुमार को यह सम्मान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए बीते 28 अक्टूबर को भुबनेश्वर में आयोजित क्यूटीकॉन यूपी-यूके 2023 में प्रदान किया गया। वर्ष 2017 में आईएमए के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से डॉ विवेक कुमार को सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि डॉ विवेक कुमार पिछले 39 सालों से निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं, विशेषज्ञता का लम्बा अनुभव रखने वाले डॉ विवेक कुमार सेवा को मिशन बनाकर पिछले लगभग 32 वर्षों से प्रति सप्ताह कम से कम 80 लेप्रोसी के मरीजों को नि:शुल्क देखते हैं तथा उन्हें फ्री दवाएं भी देते हैं। इसके अलावा डॉ विवेक कुमार ने राजधानी लखनऊ से लगभग 25 किमी दूर मोहनलाल गंज में 100 बिस्तरों वाले कुष्ठ पुनर्वास अस्पताल को गोद लिया था, तब से उनका सेवा मिशन लगातार जारी है।