-विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत की गयी साहित्य की स्थापना
सेहत टाइम्स

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत अम्बालिका इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर स्टडीज, मौरावां रोड, मोहनलालगंज लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के ऋषि वांग्मय साहित्य के 384वें सेट की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सक्रिय कार्यकर्ता एमके निरंजन ने अपने श्वसुर स्व. शांति स्वरूप निरंजन की स्मृति में भेंट किया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।’’ इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, एमके निरंजन, संस्थान के चेयरमैन एवं सी.ई.ओ. अम्बिका मिश्रा, निदेशक डॉ. आशुतोष द्विवेदी, डीन आरएस मिश्रा, सहायक निदेशक प्रशासन डॉ. एसकेएस तोमर, सहायक निदेशक अभिषेक मिश्रा सहित छात्र-छात्रायें, संकाय सदस्य मौजूद थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times