-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर ज्ञापन
सेहत टाइम्स
लखनऊ/बदायूं। ऑल यूपी नर्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक शत्रुघ्न पाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत एक लाख अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मियों के स्थानांतरण एवं वर्षों से प्रक्रियाधीन वेतन विसंगति एवं बीमा व अन्य समस्याओं के संबंध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 16 मार्च को बदायूं में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बदायूं के जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत लगभग एक लाख संविदा कर्मियों द्वारा प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसमें कोविड-19 महामारी भी शामिल है। उन्होंने लिखा है कि इन संविदा कर्मचारियों के कंधों पर पूरे परिवार का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी है।
पत्र में कहा गया है कि पिछले वर्ष 23 मई 2022 को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में दिए गए आश्वासन के अनुरूप अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसी स्थिति में सरकार की छवि भी खराब हो रही है पत्र में मुख्यमंत्री से आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश देने की मांग की गई है।