-दो मेडिकल स्टोरों पर कम्पनी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा छापा, 32 डिब्बे दवा बरामद
सेहत टाइम्स
लखनऊ। मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले लोग राजधानी लखनऊ में धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं। नकली दवाओं का व्यापार फल-फूल रहा है। यहां के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित दो मेडिकल स्टोर्स से नकली दवाओं के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज 7 सितंबर को जॉनसन एंड जॉनसन मेडिसिन कंपनी की टीम एवं थाना मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की नकली अल्ट्रासेट टेबलेट बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान राधा मेडिकल स्टोर के संचालक प्रेम शंकर गुप्ता व सेल्समैन अखिलेश कुमार को और दूसरे मेडिकल स्टोर न्यू राधा मेडिकल स्टोर के संचालक अनुराग गुप्ता तथा सेल्समैन ललित कुमार को कुल 32 डिब्बे नकली अल्ट्रासेट टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनमें नकली दवा के 27 डिब्बे राधा मेडिकल स्टोर से तथा पांच डिब्बे न्यू राधा मेडिकल स्टोर से बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा अभियुक्तों पर धारा 275 276 420 भारतीय दंड विधान धारा 102 103 व्यापार एवं पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम 1958 व धारा 18a 27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 456/2022 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीमों में जॉनसन एंड जॉनसन मेडिसिन कंपनी के टीम लीडर नीरज मिश्रा, कर्मचारी संजय शर्मा के अलावा पुलिस की टीम में उप निरीक्षक शैलेश कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल विपिन कुमार मौर्य शामिल रहे।