-एसजीपीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की मांग
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मांग की है कि संजय गांधी पीजीआई के अंतर्गत रायबरेली रोड स्थित एपैक्स ट्रॉमा सेंटर के लिए निर्धारित नर्सों के वेतनमान में पूर्व में हुई विसंगतियों के ठीक होने के बाद अब यहां नर्सों की भर्ती के लिए पृथक से विज्ञापन निकाला जाये। इसे पूर्व में संस्थान द्वारा 250 नर्सों के लिए शुरू हो चुकी प्रक्रिया से अलग रखा जाये।
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला व महामंत्री सुजान सिंह द्वारा 15 जुलाई को भेजे गये पत्र में अनुरोध किया गया है कि एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के लिए नर्सों के सृजित पदों की विसंगतियां शासन द्वारा ठीक होकर आयी हैं, उन सृजित पदों पर दोबारा भर्ती की जाये, नियमानुसार इन पदों को 250 भर्तियों में न जोड़ा जाये।
पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है कि नर्सिंग परीक्षा के लिए इस बार प्रश्नपत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में कराये जायें। ज्ञात हो एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के लिए सृजित नर्सों के 400 पदों पर संस्थान में कार्यरत नर्सों के वेतनमान से कम होने के चलते इस पर आपत्ति जतायी गयी थी, जो अब शासन से ठीक होकर आ गयी है।