-कैंसर विभाग की स्थापना, सोमवार, मंगलवार व बुधवार को चलेगी ओपीडी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां स्थित बलरामपुर अस्पताल में अब कैंसर के मरीजों का भी उपचार किया जायेगा, इसके लिए कैंसर विभाग की स्थापना की गयी है। 11 जुलाई से मरीजों को देखने की सुविधा शुरू हो रही है। अभी सप्ताह में तीन दिन इसकी ओपीडी शुरू की जा रही है। यहां डॉक्टरों के परामर्श के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी।
यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीपी गुप्ता ने बताया कि ओपीडी के कक्ष संख्या 12 में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को चलने वाली ओपीडी में कैंसर के मरीजों को देखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सीमित प्रकार के कैंसर का इलाज किया जायेगा तथा गंभीर मरीजों जिन्हें उच्चीकृत उपचार की आवश्यकता होगी, को लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे संस्थानों में रेफर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओपीडी में मुख, गला, स्तन, गर्भाशय, पित्त की थैली, आग्नाशय, अंडकोष, प्रोस्टेट आदि के केस में परामर्श सीनियर कन्सल्टेंट डॉ अभय सिंह जो एमडी रेडियोथेरेपी हैं, द्वारा दिया जायेगा तथा कैंसर से सम्बन्धित कीमोथेरेपी की दवायें चिकित्सालय में ही उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि कैंसर विभाग में डॉ अभय सिंह विभागाध्यक्ष होंगे तथा उनके साथ चार अन्य वरिष्ठ परामर्शदाता होंगे, इनमें मॉडीफाइड रेडिकल मास्टेकटोमी विशेषज्ञ डॉ सोनिया, स्तन कैंसर के नोडल ऑफीसर रह चुके डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, एचआरसीटी एवं मेमोग्राफी विशेषज्ञ डॉ एएम रिजवी तथा बायप्सी विशेषज्ञ डॉ अरविन्द प्रसाद उपलब्ध रहेंगे।
डॉ गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में कीमोथेरेपी के अतिरिक्त कैंसर से सम्बन्धित शल्य चिकित्सा की सेवा भी प्रदान की जायेगी।