-कोरोना महामारी के चलते बैंकों के खुलने के समय को घटा दिया गया था
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बैंक के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है सोमवार 18 अप्रैल से बैंकों के खुलने का समय बदल दिया गया है, अब बैंक प्रातः 9 बजे खुलेंगे जबकि इनके बंद होने का समय में बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कोरोना महामारी के चलते बैंकों के खुलने के समय को घटा दिया गया था, जो कि अब वापस पूर्व की तरह किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बदलाव को करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने विनियमित बाजारों का ट्रेडिंग टाइम भी बदल दिया है। इन बाजारों में कोविड-19 से पूर्व वाले समय को लागू कर दिया गया है। आरबीआई की देखरेख में कॉल मनी, गवर्नमेंट पेपर, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, रूपी इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, रेपो इन कॉरपोरेट बॉन्ड्स सहित सभी बाजारों समेत आरबीआई द्वारा विनियमित बाजार अब प्रातः 10 बजे के बजाय 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू करेंगे।