-24 घंटों में 17,185 नये मामले सामने आये, 8802 ने दी संक्रमण को मात
-राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 2392 नये मरीज आये सामने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपना सिर उठाए हुए है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 17185 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की दुखद मौत हुई है। नये मामलों में सर्वाधिक 2392 मरीज लखनऊ में पाये गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 2099 नए मरीज पाए गए हैं यहां एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है।
24 घंटों में कोरोना से हुई मौतों में गाजियाबाद के साथ ही गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती और भदोही में 11 व्यक्तियों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 8802 लोग संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। इस समय राज्य में एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार कर गई है कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,03,474 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,57,694 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 9,63,19,110 सैम्पल की जांच की गयी हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 15 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 26,74,365 डोज दी गयी है। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,74,07,041 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 93.21 प्रतिशत है। दूसरी डोज 8,59,20,615 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 58.28 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 22,33,27,656 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 51,37,034 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 36.66 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 3,87,596 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें और टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।