-परिसर के अंदर मरीजों को आने-जाने के लिए पिछले माह 13 अगस्त को भी दी थीं आठ गोल्फ कार्ट

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इन्डियन बैंक द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को रोगी हित में दो और गोल्फ कार्ट प्रदान की गयी हैं। इससे पहले भी पिछले माह बैंक द्वारा 8 गोल्फ कार्ट प्रदान की गयी थीं, साथ ही दो और गोल्फ कोर्ट व एम्बुलेंस देने का वादा किया गया था। इस तरह से बैंक ने अपना गोल्फ कार्ट देने का वादा पूरा करते हुए आज दो और गोल्फ कार्ट केजीएमयू को प्रदान कीं।
इन्डियन बैंक के0जी0एम्0यू0 ब्रांच के शाखा प्रबंधक द्वारा 2 गोल्फ कार्ट की चाबी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ बिपिन पुरी को सौपी। कुलपति ने मरीजों के हित में दी गयीं इन गोल्फ कार्ट के लिए बैंक के प्रति आभार जताया है। उन्होंने बताया कि अब हमारे पास दस गोल्फ कार्ट हो गयी हैं।
इस अवसर पर के0जी0एम0यू0 की तरफ से कुलपति के अतिरिक्त प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा एवं बैंक के अन्य ऑफिशियल्स मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times