-8 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा लोहिया संस्थान में

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्निशियन एसोसिएशन की लखनऊ इकाई द्वारा आगामी 8 नवम्बर को वर्ल्ड रेडियोग्राफी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में एसोसिएशन की आज आयोजित बैठक में वर्ल्ड रेडियोग्राफी दिवस का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता ओपी उपाध्याय ने की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को लखनऊ जिले की मीटिंग की जानी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली मीटिंग 9 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में की जायेगी।
बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष वाईपी शुक्ला और आर के पी सिंह, राम मनोहर कुशवाहा, सचिव राजेश कुमार शुक्ला, आरएसओ धनंजय सिंह, केजीएमयू के विनोद सिंह, मृत्युंजय मिश्रा, गुलाम रब्बानी, वीके गौतम, शैलेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष लखनऊ एवं आरडी राय, जितेंद्र कुमार निगम, रामप्रसाद भी शामिल हुए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times