-बीते 24 घंटों में प्रदेश में मिले कोरोना के 27 नये मामले, लखनऊ में दो
-मैनपुरी में एक व्यक्ति की मौत, प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीज 505
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी को लेकर प्रदेश में लगातार कम होते संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी है इसके तहत अब सप्ताह में 2 दिन के बजाय एक दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी यानी सोमवार से शनिवार तक अब प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल के साथ गतिविधियां चल सकेंगी।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलों में भेजे गए अपने निर्देश में कहा है कि आगामी 14 अगस्त से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों में परिवर्तन करते हुए प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गतिविधियों को अनुमति प्रदान की गई है लेकिन गतिविधियों के दौरान मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी एवं सैनिटाइजर के प्रयोग की शर्तें पूरा करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी जिनमें पूर्व की भांति आवश्यक सेवाओं को शर्तों के साथ छूट रहेगी।
इस बीच प्रदेश में बीते 24 घंटों में 27 नए मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान मैनपुरी में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इस अवधि में 63 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस समय पूरे प्रदेश में 505 सक्रिय मरीज है। नए केस में सर्वाधिक 4 केस गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं, राजधानी लखनऊ में 2 नए केस मिले हैं।