-राजधानी लखनऊ में एकाएक बढ़े मौत का आंकड़े ने बढ़ायी चिंता
-तीन और जिले ‘सक्रिय-600’ की श्रेणी में, 11 जिले अभी भी कर्फ्यू में ढील से बाहर
-यूपी में 24 घंटों में 1317 नये मरीज मिले, 179 की दुखद मौत
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण के मरीजों में लगातार कमी आ रही है। आज 1 जून को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1317 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि इस अवधि में राजधानी लखनऊ सहित 46 जनपदों में 179 मौतें हुई हैं। सर्वाधिक चिंता की बात यह है राजधानी लखनऊ में नये मरीज के अनुपात में मौतों का आंकड़ा 50 प्रतिशत से ज्यादा है, लखनऊ में नए मरीजों की संख्या जहां 54 है वहीं मौतों की संख्या 28 है, पिछले एक सप्ताह में यह संख्या सबसे ज्यादा है, यहां 29 मई को 15 मौतें हुई थीं।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी जिले में 61 नए केस सामने आए हैं लेकिन मौतें 19 हुई हैं वहीं गोरखपुर में 44 नए केस मिले हैं जबकि मौतें 13 हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 5625 लोग ठीक हुए हैं और इस समय पूरे प्रदेश में 32465 सक्रिय मरीज हैं।
आज 1 जून की रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सक्रिय मरीज की संख्या के पैमाने (600 मरीज) के दायरे में न आने वाले 11 जनपद जो 12 घंटे की आंशिक कर्फ्यू की ढील से बाहर हैं, उनमें लखनऊ 1951, वाराणसी 1776, मेरठ 2019, गोरखपुर 1284, गौतम बुद्ध नगर 947, गाजियाबाद 1025, बरेली 1411, झांसी 742, सहारनपुर 1919, मुजफ्फरनगर 1392 और बुलंदशहर 902 शामिल है। शेष 64 जिले सक्रिय मरीजों की संख्या 600 तक होने के कारण कर्फ्यू में छूट के दायरे में आ गए हैं। इस प्रकार 31 मई की रिपोर्ट के आधार पर आंशिक कर्फ्यू में ढील शुरू होने के पहले दिन आज 1 जून को जहां 61 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई, वहीं आज 1 जून की रिपोर्ट के आधार पर कल 2 जून को 64 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।