Wednesday , November 27 2024

कोविड शहीदों को एकसाथ श्रद्धांजलि देंगे सभी विधाओं के फार्मासिस्‍ट

-इप्‍सेफ और राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद ने किया है आह्वान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने प्रदेश में 31 मई को 1.30 बजे कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी विधाओं के चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड 19 से संक्रमित होकर शहीद हुए राज्य कर्मचारियों के साथ फार्मेसिस्टों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। केजीएमयू, अन्य मेडिकल कॉलेज, पीजीआई, लोहिया संस्थान, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान, ई एस आई, समाज कल्याण, कारागार, वेटेनरी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी के समस्त चिकित्सालयों में श्रद्धांजलि दी जाएगी और परिषद की जनपद शाखा द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सभी शहीदों के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, आश्रितों को नौकरी, देयकों के भुगतान का अनुरोध भी किया जाएगा।

फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश मे सभी विधाओं के लगभग 40 कोरोना योद्धाओं ने ड्यूटी करते हुए संक्रमित होकर अपने प्राणों की आहुति दी है। उन पुण्य आत्माओं को याद करने, उनकी शहादत को सलाम करने के लिए कार्यक्रम तय किया गया है।

श्री यादव की अध्यक्षता में आज महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मई को 1.30 बजे प्रदेश भर में व्यापक रूप से यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर एक दीप जलाया जाएगा और 2 मिनट का मौन रखकर सभी की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी, साथ ही सभी फार्मेसिस्ट यह भी संकल्प लेंगे कि मृत राज्य कर्मियों के परिवार को आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे। अनुग्रह राशि, देयक आदि के भुगतान के साथ ही मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए प्रयास करेंगे।  निर्णय लिया गया है कि अगर कोई फार्मेसिस्ट घर पर है तो परिवार के साथ एक दीप जलाकर श्रद्धांजलि देगा, जो घर से बाहर होगा वह भी 1.30 बजे जहां है वहीं खड़े होकर 2 मिनट मौन रहकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेगा।

वर्चुअल बैठक का संचालन महामंत्री अशोक कुमार द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि कल प्रदेश के सभी जनपद शाखाओं की वर्चुअल बैठक भी सम्पन्न होगी। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर फार्मेसिस्ट कोविड काल मे जनता के साथ खड़ा है, हमने अपनी जान की परवाह नही की इसी कारण अनेक साथी शहीद हो गए। अधिकांश ग्रामीण चिकित्सालयों की सेवाएं फार्मेसिस्ट द्वारा ही संचालित हैं, गांवों से लेकर जिला अस्पतालों , मेडिकल कॉलेजों की आकस्मिक विभाग एवं अन्य विभागों में चिन्हित और चिंहित कोविड मरीजो की चिकित्सा में अनेक फार्मेसिस्ट संक्रमित हुए है।

संयोजक एवं फीपो के अध्यक्ष के के सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक, आयुर्वेद फार्मेसिस्ट संघ के अध्यक्ष विद्याधर पाठक, वेटनरी फार्मेसिस्ट संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री शारिक हसन, होम्योपैथ फार्मेसिस्ट सेवा संघ के महामंत्री शिव प्रसाद, संविदा फार्मेसिस्ट संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव, के जी एम यू के राजीव अग्रवाल, कारागार शाखा के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, ई एस आई के महामंत्री उदय राज यादव , सैफई मेडिकल कॉलेज फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव यादव, संजय गांधी पी जी आई फार्मेसिस्ट दिनेश कुमार, लोहिया संस्थान के अशोक उमराव आदि पदाधिकारियो ने आम जनता से भी अपील की कि उक्त समय पर जो जहां है कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे।