-गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग केजीएमयू में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रोगियों को फल, मिठाई का वितरण किया गया वहीं विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को कम्बल का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो सूर्यकांत ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जहां पयामे इंसानियत फोरम द्वारा मरीजों को फल बांटे गये वहीं हमेशा की तरह विभागाध्यक्ष की ओर से मरीजों को मिठाई का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा विभाग के संविदा कर्मचारियों को कम्बल वितरण किया गया।
इस मौके पर पयामे इंसानियत फोरम संस्था से अब्दुल कासिम एवं अन्य सदस्य सम्मिलित हुये। जबकि रोटरी क्लब से अजय आनन्द एवं उनके अन्य सहयोगी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभाग के समस्त फैकल्टी, चिकित्सक, रेजिडेन्ट डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।