Wednesday , February 5 2025

कर्मियों की लंबित मांगों व प्रस्‍तावित आंदोलन से शासन को अवगत कराया केजीएमयू के कुलपति ने

-चार वर्षों से लंबित मांगों को पूरा न किये जाने पर 28 जनवरी से आंदोलन का हो चुका है एलान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगों के संबंध में दिए गए ज्ञापन में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांगों को पूरा किये जाने के बारे में लम्बित कार्यवाही को पूरा करने के सम्‍बन्‍ध में केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने शासन को पत्र लिखा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को संबोधित पत्र में कुलपति ने केजीएमयू में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को एसजीपीजीआई लखनऊ के समान वेतनमान, भत्‍ते व अन्‍य सुविधाएं दिये जाने व आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतनमान उच्‍चीकृत किये जाने के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा की घो‍षणा के साथ ही 23 अगस्त 2016 को किये गये शासनादेश पर क्रियान्वयन न किए जाने का जिक्र किया गया है।

पत्र में इन मांगों को लेकर केजीएमयू कर्मचारियों द्वारा आगामी 28 जनवरी से आंदोलन किए जाने के बारे में भी सूचित किया गया है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर समय-समय पर केजीएमयू द्वारा की गई अनुमोदन कार्यवाही का विवरण भी शासन को सूचित किया गया है।