Monday , May 6 2024

अब मिक्‍सोपैथी के खिलाफ डॉ नौसरान की मेरठ से दिल्‍ली साइकिल यात्रा

मेरठ आईएमए के सचिव हैं डॉ अनिल नौसरान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। अपनी साइकिल यात्राओं से अनेक विषय पर लोगों को जागरूक करने वाले मेरठ की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनिल नौसरान ने इस बार मेरठ से लखनऊ की साइकिल यात्रा आयुर्वेद चिकित्‍सकों को सर्जरी का अधिकार देने यानी मिक्‍सोपैथी के विरोध में आयोजित की। उन्‍होंने रास्‍ते में लोगों को जागरूक करते हुए दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) पर भी मेडिकोज के साथ मिलकर नारेबाजी की।

ज्ञात हो सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) द्वारा आयुर्वेद के स्नातकोत्तर छात्रों को प्रशिक्षण के बाद कुछ सर्जरी करने की अनुमति सम्‍बन्‍धी अधिसूचना जारी की जा चुकरने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने विरोध का बिगुल फूंका हुआ है, इसके तहत 8 दिसम्‍बर को दो घंटे का सांकेतिक विरोध करने के बाद अब कल 11 दिसम्‍बर को 12 घंटे का कार्य बंद करने की तैयारी है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी और कोविड सेवाओं को जारी रखने की घोषणा की गयी है। 

देखें वीडियो : मेरठ के आईएमए से साइकिल यात्रा शुरू करके दिल्‍ली के एम्‍स तक पहुंचे डॉ नौसरान