Friday , May 3 2024

यूपी में कोविड संक्रमण में कमी, इस समय 20,658 मरीज एक्टिव

-लापरवाही पड़ सकती है भारी, त्‍यौहार, समारोहों में रखें ध्‍यान

-24 घंटों में पूरे राज्‍य में 1381, लखनऊ में 195 नये संक्रमित

-वैक्‍सीन का बेसब्री से इंतजार, रखने के लिए बने 35,000 स्‍थल

नवनीत सहगल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

खनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन अभी भी सभी को सावधानी बरतनी चाहिये क्‍योंकि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सावधानी अत्यंत जरूरी है। वैक्‍सीन का बेसब्री से सभी को इंतजार है। वैक्‍सीन रखने के लिए राज्‍य भर में 35000 स्‍थान बनाये जा चुके हैं।  बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 1381 नये संक्रमित मरीजों का पता चला है, जबकि इस अवधि में 21 लोगों की मौत हुई है। मरीजों की संख्‍या में प्रदेश में सबसे आगे चल रहे लखनऊ में 195 नये मरीज सामने आये, जबकि 5 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है, फिर भी प्रदेश में संक्रमण न बढ़े इसके लिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना संक्रमण कम हो रहा है और 22 जुलाई की स्थिति में अब आ गया है। दिल्ली में संक्रमण बढ़ने से यहां भी बढ़ा है लेकिन इसके लिए प्रभावी कदम निरन्तर उठाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस समय त्यौहारों और शादियों का समय होने के कारण सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें, पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन के संबंध में आज मुख्यमंत्री द्वारा विस्तार से समीक्षा की गयी। वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। वैक्सीन स्टोर हेतु 35,000 स्थल बनाये जा चुके है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीन की तकनीक के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकताएं से पूरी की जाए।

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,44,422 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,07,66,011 सैम्पल की जांच की गयी है। इस समय प्रदेश में 20,658 कोरोना के एक्टिव मामले में से 9,537 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 3,23,153 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं तथा 3,13,616 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2195 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2022 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,30,854 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.88 है।