Saturday , November 23 2024

राहत की ओर : यूपी में 10 दिनों में घटे 13,012 कोरोना मरीज

हर दिन घट रहे एक हजार से ज्‍यादा सक्रिय मरीज

-24 घंटों में राज्‍य में 3930 नये रोगी, 52 और की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा छह हजार पार  

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्‍तर प्रदेश पर प्रकोप दिन पर दिन कम होता जा रहा है। 25 सितम्‍बर से आज 4 अक्‍टूबर तक बीते 10 दिनों में पूरे राज्‍य में एक्टिव मरीजों संख्‍या 13 हजार से ज्‍यादा कम हुई है। 25 सितम्‍बर को प्रदेश में जहां सक्रिय मरीजों की संख्‍या 59,397 थी, वहीं आज 4 अक्‍टूबर को पूरे प्रदेश में 46,385 सक्रिय रोगी है। इस प्रकार औसतन 1300 मरीज रोज कम हो रहे हैं। दैनिक रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 3930 नये कोरोना संक्रमित रोगी सामने आये हैं, जबकि 52 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। इस प्रकार का मरने वालों का कुल आंकड़ा छह हजार को पार करता हुआ 6029 पहुंच गया है।

4 अक्‍टूबर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जिन 52 लोगों की मौत हुई है उनमें राजधानी लखनऊ में 7, कानपुर नगर में 7, वाराणसी में 3, मेरठ में 3, प्रयागराज में 2, गोरखपुर में 2, गौतम बुद्ध नगर में एक, बरेली में एक, मुरादाबाद में एक, झांसी में दो, सहारनपुर में एक, अयोध्या में एक, बलिया में एक, शाहजहांपुर में एक, लखीमपुर खीरी में एक, जौनपुर में एक, हरदोई में दो, आजमगढ़ में दो, मथुरा में दो, चंदौली में एक, सुल्तानपुर में दो, अमरोहा में एक, मैनपुरी में दो, हापुड़ में एक, अमेठी में एक, मऊ में एक, फतेहपुर में एक तथा बांदा में एक मरीज की मृत्यु हुई है।

24 घंटों में प्रदेश के सभी 75 जिलों में नए मरीज मिले हैं इनमें 9 जिले ऐसे हैं जिनमें प्रत्येक में नये मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। इनमें लखनऊ में 524, कानपुर नगर में 161, प्रयागराज में 180, गोरखपुर में 186, गाजियाबाद में 212, वाराणसी में 208, गौतम बुद्ध नगर में 166, मेरठ में 177 तथा लखीमपुर में 139 संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि शेष 66 जिलों में प्रत्येक में नए मिले मरीजों की संख्या 100 से कम है इस दौरान 526 और लोगों को डिस्चार्ज किया गया अब तक डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,62,052 हो गई है।

इस तरह हर दिन कम हो रही है सक्रिय मरीजों की संख्‍या

तारीख    सक्रिय रोगियों की संख्‍या        

25 सितम्‍बर, 2020         59,397

26 सितम्‍बर, 2020         57,086

27 सितम्‍बर, 2020         55,603

28 सितम्‍बर, 2020         53,953

29 सितम्‍बर, 2020         52,160

30 सितम्‍बर, 2020         50,883

  1 अक्‍टूबर, 2020          50,378

  2 अक्‍टूबर, 2020          49,112

  3 अक्‍टूबर, 2020          47,823

  4 अक्‍टूबर, 2020         46,385