-पिछले दिनों हो गये थे कोविड संक्रमण के शिकार, केजीएमयू के प्लाज्मा बैंक में दिया दान
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्लाज्मा बैंक में आज कोरोना को मात दे चुके पांच और योद्धाओं ने प्लाज्मा दान किया। ये पांच प्लाज्मा ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो संदीप तिवारी के परिजनों व उनके एक ड्राइवर का है।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की हेड व प्लाज्मा बैंक प्रभारी डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि प्रो संदीप तिवारी, उनके भाई, दो बेटे और उनके ड्राइवर जो पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हो गये थे। कोरोना को हराने के बाद आज सभी ने प्लाज्मा दान किया, जिससे कोविड के गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। डॉ तूलिका चंद्रा ने प्लाज्मा दान देने के लिए प्रो संदीप तिवारी एवं उनके परिजनों व ड्राइवर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह यदि कोविड को मात दे चुके लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्लाज्मा दान दे दें तो यह इलाज में काफी मददगार होगा।